स्पोर्ट्स

गेंदबाजों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंचे भुवनेश्वर, जानें अन्य की पोजीशन

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजों की लिस्ट में 20वें से 11वें नंबर पर आ गये हैं, जो कि सितंबर 2017 के बाद से बाद उनकी बेस्ट रैंकिंग हैं.

हाल ही इंग्लैंड के साथ खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे में भुवनेश्वर कुमार ने अहम भूमिका निभाते हुए उन्होंने मैच में 42 रन देते हुए तीन विकेट झटके थे. भुवनेश्वर कुमार सितंबर 2017 में करियर की बेस्ट रैंकिंग 10वें नंबर पर थे.

बल्लेबाज़ी में केएल राहुल 31 से 27वें, आलराउंडर हार्दिक पांडया करियर की बेस्ट रैंकिंग 42वें और ऋषभ पंत टॉप 100 में आ गये हैं. फाइनल मुकाबले में 67 रन देते हुए चार विकेट झटकने वाले शार्दूल ठाकुर 93वें से 80वें नंबर पर आ गये हैं.

इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब 24वें नंबर पर हैं. जॉनी बेयरस्टो सातवें नंबर पर कायम है. मोईन अली गेंदबाजों में 46वें पायदान पर आ गये हैं. टी20 रैंकिग में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गये हैं.

न्यूजीलैंड के डेवन कॉन्वे चौथे स्थान पर हैं. अभी फ़िलहाल भारतीय टीम को कोई वनडे सीरीज नहीं खेलेगी. कप्तान विराट कोहली से लेकर भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल से लेकर हार्दिक पांड्या और बाकी दुनिया के भी शानदार गेंदबाज और बल्लेबाज आने वाले दिनों में करीब दो महीने तक आईपीएल में ही बिजी रहेंगे.

आईपीएल का पहला मैच नौ अप्रैल को होगा और फाइनल 30 मई को खेला जाएगा. इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप आयोजित होगी और उसमें टीम इंडिया का मैच न्यूजीलैंड से होगा. ये मैच जून में इंग्लैंड में होगा. वैसे आईसीसी की तरफ से जारी की होने वाली रैंकिंग में आईपीएल के बाद ही कुछ बदलाव हो सकते हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button