मनोरंजन

भूमि पेडनेकर ने शाहिद कपूर और अली अब्बास जफर की फिल्म ठुकराई

शाहिद कपूर जल्द ही फिल्ममेकर अली अब्बास जफर की अपकमिंग फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कुछ महीने पहले ही अली अब्बास की इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का नाम जुड़ा था। अब खबर आ रही है कि भूमि पेडनेकर ने इस फिल्म के आॅफर को ठुकरा दिया है। वह इस फिल्म में फीमेल लीड किरदार निभाने वाली थीं। इसी के साथ मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस की कास्टिंग की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने कुछ हफ्ते पहले ही भूमि को यह फिल्म आॅफर की थी। एक्ट्रेस को इस फिल्म में उनका किरदार पसंद नहीं आया। इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया है। बता दें कि यह फिल्म ‘न्यूट ब्लैंच’ की हिन्दी रीमेक होगी। ‘न्यूट ब्लैंच’ एक फ्रेंच फिल्म है। फिल्म को ओटीटी के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह फिल्म एक पुलिस वाले के इर्दगिर्द घूमती है। शाहिद इस फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button