आईसीसी : महीने के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बने भुवी, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में वनडे और टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के वरिष्ठ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आईसीसी ने महीने का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना है.
इन दोनों ही सीरीजों में इंग्लैंड के बल्लेबाज जहां सभी भारतीय गेंदबाजों पर जमकर रन बटोर रहे थे, लेकिन भुवी ने किफायती गेंदबाजी की. भुवी ने खिताब जीतने के बाद आईसीसी से बोला कि, लंबे और दर्दनाक ब्रेक के बाद भारत के लिये दोबारा खेलने की खुशी थी.
मैंने इस दौरान अपनी फिटनेस और तकनीक पर काम किया. भारत के लिए विकेट लेकर अच्छा लग रहा है. भुवनेश्वर कुमार ये अवार्ड पुरस्कार पाने वाले लगातार तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गये है.
चोटिल होने की वजह से लगभग 1.5 वर्ष बाद टीम इंडिया में लौटने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे में 4.65 की औसत से छह विकेट झटके वही उन्होंने पांच टी20 मैचों में 6.38 की औसत से चार विकेट झटके.
इससे पहले जनवरी में पहला अवार्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को और फरवरी में आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दिया गया था. भुवनेश्वर कुमार के अलावा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स दौड़ में थे.
भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हो चुकी चार मैचों की वनडे में एक शतक और दो अर्धशतक मारने वाली महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेयर चुनी गयी. बताते चले कि भारत से पूनम राउत और राजेश्वरी गायकवाड़ भी इस महीने अवार्ड की दौड़ में थीं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos