नीति बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने पर केन्द्रित : PM जो बिडेन
वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा मामलों को लेकर अपनी रणनीति की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए इससे संबंधित नयी टीम के सदस्यों की घोषणा की।
श्री बिडेन ने मिशीगन की पूर्व गवर्नर जेनिफर ग्रैनहोम को ऊर्जा मंत्री जबकि कांग्रेस सदस्य डेब्रा हालैंड को आंतरिक मामलों का मंत्री नियुक्त किया है। इसे अब सीनेट से मंजूरी मिलना बाकी है।
अमेरिका के पर्यावरण संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी माइकल रीगन को सौंपी गयी है। पर्यावरण संरक्षण एजेंसी की पूर्व प्रमुख गिना मैककार्थी को पर्यावरण मामलों का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका के दोबारा लौटने का संकल्प भी दोहराया। उन्होंने इसे पर्यावरण न्याय करार दिया है। श्री बिडेन के मुताबिक जलवायु परिवर्तन को लेकर उनके प्रशासन की नीति बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने पर केन्द्रित होगी।
यह भी पढ़े:- चीन में रासायनिक संयंत्र में विस्फोट से तीन की मौत, चार घायल – Dastak Times
इसके तहत ऑटो क्षेत्र में ही करीब 10 लाख नयी नौकरियां पैदा की जायेंगी। यह अमेरिका की ग्रीन इकोनॉमी के लिए एक बड़ा बदलाव होगा। अमेरिका की योजना 2035 तक विश्व में ग्रीन टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा निर्यातक बनने की है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।