Covid 19 : बाइडेन ने सार्वजनिक रूप से लगवाई कोरोना वैक्सीन
वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को सार्वजनिक तौर पर कोरोना की वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन के पूरी तरह सुरक्षित होने को लेकर जनता में भरोसा जगाने के लिए इसका लाइव प्रसारण किया गया।
अमेरिका के डेलावेयर स्थित क्रिसटीना केयर अस्पताल में बाइडेन को सोमवार दोपहर वैक्सीन की पहली डोज लगाई गयी। बाइडेन की बाईं बाजू पर वैक्सीन लगाई गई।
बाइडेन ने इस अवसर पर ट्रंप प्रशासन की सराहना करते हुए ऑपरेशन वार्प स्पीड के लिए उनके काम को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप का प्रशासन इस श्रेय का हकदार है। जिसने वैक्सीन की खेप को तुरंत डिलीवर कराने में मदद की।
यह भी पढ़े: गुजरात के गांधीनगर में ओएनजीसी की पाइप लाइन में धमाका, दो इमारतें ढहीं – Dastak Times
बाइडेन ने वैक्सीन लगवाते हुए कहा कि वह लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार करने के लिए सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगवा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बाइडेन अमेरिका के उन शीर्ष राजनीतिक अधिकारियों में से एक हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है। इससे पहले उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कांग्रेस के अन्य कई राजनेता भी वैक्सीन लगवा चुके हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।