अन्तर्राष्ट्रीय

रूस में बगावत के बीच बाइडन-जेलेंस्की ने की चर्चा, यूक्रेन को समर्थन जारी रखने का किया एलान

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस में मौजूदा हालातों को लेकर आपस में बात की है। साथ ही अमेरिका- यूक्रेन के बीच रक्षा सहयोग के विस्तार पर चर्चा हुई। गौरतलब है, रूस-यूक्रेन युद्ध को डेढ़ साल से ज्यादा समय हो गया है। सभी देश इस युद्ध को रोकने के लिए अपने-अपने पैतरे आजमा चुके हैं, लेकिन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं, अब रूस में उसकी निजी सेना ने ही विद्रोह छेड़ दिया है। इन्हीं सभी मामलों पर बाइडन और जेलेंस्की ने एक दूसरे से बात की।

व्हाइट हाउस ने रविवार को बताया कि दोनों नेताओं ने ‘रूस में हालिया घटनाओं’ के साथ-साथ ‘यूक्रेन के चल रहे जवाबी हमले’ पर चर्चा की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने जेलेंस्की को विश्वास जताया कि उनका समर्थन जारी रहेगा।

वहीं, जेलेंस्की ने बताया कि रविवार को बाइडन से फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान रूस में हो रहे विरोध और अमेरिका-यूक्रेन के बीच ‘रक्षा सहयोग के और विस्तार’ पर चर्चा की गई। जेलेंस्की ने बताया कि अमेरिका की तरफ से एक बार फिर आश्वासन जताया गया है कि वह अपना हर सहयोग जारी रखेंगे। इससे पहले शनिवार को जेलेंस्की ने रूस में हो रहे विरोध को लेकर कहा था कि जो लोग गलत रास्ते में चल रहे थे उन्होंने खुद के लिए ही गड्ढा खोद लिया।

Related Articles

Back to top button