पोल सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले में बाइडन की बढ़त कम हुई?
लॉस एंजेल्स (एजेंसी): राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फाक्स न्यूज़ पोल सर्वे में (39-34 प्रतिशत अंक) बढ़त लिए हुए हैं, हालांकि बीस प्रतिशत मतदाताओं ने अभी तक अपनी कोई राय नहीं बनाई है। इसके विपरीत सीएनएन न्यूज़ चैनल ने अपने सर्वे में ट्रम्प की बढ़त तो नहीं दिखाई है, यह ज़रूर स्वीकार किया है बाइडन कि बढ़त में गिरावट हुई है। बाइडन को पहले की तुलना में ( ताज़ा 53-46 प्रतिशत अंक) में गिरावट की ओर दिखाया गया है। हालांकि डेमोक्रेटिक पार्टी की मिल्वाकुई (विस्कोंसिन स्टेट) में सोमवार से होने वाली चार दिवसीय वर्चुएल नेशनल काँफ़्रेंस में इस सर्वे को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के होसले बुलंद हैं। सीएनएन सर्वे में कहा गया है कि 73 प्रतिशत मतदाता मतदान के लिए उत्साहित हैं। पहले दिन सोमवार को वर्चुएल आनलाइन काँफ़्रेंस में मूलत: दो मुख्य वक़्ता होंगे। इनमें पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा वाशिंगटन से और उदारवादी नेता बर्नी सैंडर्स (वर्मिंगटन, वरमोंट) से अपनी बात रखेंगे। सम्मेलन के तीसरे दिन उपराष्ट्रपति पद के लिए चयनित उम्मीदवार कमला हैरिस और ज़िल्डन बाइडन तथा चौथे दिन जोई बाइडन के साथ पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा संबोधित करेंगे।इस कन्वेंशन में हिलरी क्लिंटन भी वक़्ता होंगी। चौथे दिन बाइडन को डेमोक्रेटिक पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी मीडिया में बराबर कहा जा रहा है कि कोविड-19 के कारण इस वर्चुएल ऑनलाइन काँफ़्रेंस के मेज़बान डेमोक्रेट मेयर और देशभर से कन्वेंशन की तैयारी में जुटे 50 हजार मेहमान प्रतिनिधियों के साथ साथ इस महानगर के सैकड़ों रेस्तराँ और बार मालिकों को निराशा हाथ लगी है। इसकी कन्वेंशन की सुरक्षा के लिए फ़ेडरल गवर्नमेंट ने बीस करोड़ डालर का प्रावधान किया था, जबकि रेस्तराँ और बार मालिकों ने साज साज- सज्जा पर हज़ारों डालर ख़र्च किए थे। ऐन उन्हें निराशा हाथ लग रही है। हमेशा की तरह मीडिया ने भी व्यापक बंदोबस्त किए थे, उन्हें भी अब चार दिन की इस काँफ़्रेंस में शीर्ष नेताओं की धमाकेदार स्पीच, सम्मेलन में पारित होने प्रस्तावों और चर्चा से विमुख रहना होगा। इस सम्मेलन के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के 50 हज़ार प्रतिनिधियों और नेताओं को आमंत्रित किया गया था। पहले दिन सोमवार को वर्चुअल ऑनलाइन काँफ़्रेंस में मूलत: दो मुख्य वक़्ता होंगे। इनमें पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा वाशिंगटन से और उदारवादी नेता बर्नी सैंडर्स (वर्मिंगटन, वरमोंट) से अपनी बात रखेंगे।
फाक्स न्यूज़ ने ट्रम्प के विरुद्ध मात्र पांच प्रतिशत अंक की बढ़त का दावा किया है। सीएनएन न्यूज़ चैनल ने भी एसएसआरएस की ओर से करवाए एक पोल सर्वे में यह तो स्वीकार किया है कि ट्रम्प की मामूली बढ़त है, लेकिन उन्हें कुछेक बड़े मुद्दों पर ट्रम्प को पिछड़ते दिखाया गया है। सीएनएन के अनुसार बाइडन 50 स्टेट में से 15 कड़े मुक़ाबले वाले स्टेट में 49 प्रतिशत मतदाताओं की पहली पसंद हैं, जबकि ट्रम्प 48 प्रतिशत मतदाताओं के हितैषी बने हुए हैं। इन 15 राज्यों में से ट्रम्प ने सन 2016 के चुनाव में दस में जीत हासिल की थी, जबकि हिलेरी क्लिंटन को मात्र पाँच राज्यों में हाई जीत मिल पाई थी। इन राज्यों को रिपब्लिकन की ओर झुकता हुआ बताया जा रहा था। पिछले जून महीने के बाद स्थिति में लगातार परिवर्तन आ रहे है। जून, 2020 में दोनों उम्मीदवार क़रीब क़रीब बराबर चल रहे ते, लेकिन अब राष्ट्रीय स्तर पर पुरुषों ( 35 से 64 वर्ष) में ट्रम्प को 56 प्रतिशत बढ़त मिल रही है तो बाइडन 40 प्रतिशत पर हैं। जून, 2020 में बाइडन 52-41 प्रतिशत से बढ़त पर थे।
भारतीय मूल की कमला देवी हैरिस के चयन को सार्थक बताया जा रहा है, और चुनावी फ़ंड एकत्रित करने में भी डेमोक्रेटिक पार्टी को बढ़त मिल रही है। एक बात ओर, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन की पूर्व संध्या पर 53 प्रतिशत मतदाता उत्साहित हैं। फाक्स न्यूज़ चैनल ट्रम्प का समर्थक है तो सीएनएन को डेमोक्रेटिकसमर्थक बताया जा रहा है।