उत्तर प्रदेशबहराइचराज्य

बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न

बहराइच : जनपद बहराइच में बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी,पर्यवेक्षक ज्ञान चन्द्र श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी सीएमओ कार्यालय बहराइच एवं सुनील सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी की देखरेख में नियमानुसार कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय प्रांतीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन धनंजय तिवारी जी उपस्थित रहे। उनके नेतृत्व में अधिवेशन एवं चुनाव की सभी औपचारिकताएँ शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से पूरी की गईं। इसके अलावा विशेष आमन्त्रित सदस्यों के रूप में राम शेखर पांडेय मंडल अध्यक्ष एवं अनुराग श्रीवास्तव मंडल सह प्रभारी,देवीपाटन मंडल गोंडा भी अधिवेशन में शामिल रहे।

चुनाव में जिला अध्यक्ष पद पर मणिकांत ओझा, उपाध्यक्ष पद पर हरीराम आर्य उर्फ टिंकू आर्या, महामंत्री पद पर अनूप कुमार चौधरी सहित सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हरीराम आर्य उर्फ टिंकू ने कहा कि संगठन की मजबूती, स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं के समाधान और अधिकारों की रक्षा प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार जताया। कार्यक्रम में जिलेभर से स्वास्थ्य कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और निर्विरोध चुनाव पर संतोष जताया।

Related Articles

Back to top button