अन्तर्राष्ट्रीय

बड़ा हादसाः सवारियों से भरी नाव झील में पलटी, डूबने से 30 लोगों की मौत

मनीला: फिलीपींस में रिज़ल प्रांत के पास लगुना डे खाड़ी में खचाखच भरी यात्री नाव पलट गई। इस हादसे में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोगों की सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह जानकारी फिलीपीन तटरक्षक (पीसीजी) ने जानकारी दी है।

पीसीजी ने कहा कि अधिकतम क्षमता 42 यात्रियों वाली नाव 70 लोगों को ले जा रही थी और यात्रियों ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी। पीसीजी ने कहा कि खोज और राहत अभियान शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। दुर्घटना के समय नाव बिननगोनन शहर से फिलीपींस की सबसे बड़ी झील लगुना डे बे में तालीम द्वीप की ओर जा रही थी। यह दुर्घटना तब हुई जब डोकसूरी तूफान फिलीपींस से दूर चल रहा था, जिससे बाढ़ और भूस्खलन हुआ।

पीसीजी ने कहा कि बिननगोनन शहर से लगभग 45 मीटर दूर तेज हवाओं ने मोटरबोट को टक्कर मार दी, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई। स्थानीय मीडिया द्वारा साक्षात्कार में जीवित लोगों ने कहा कि हवा और बारिश होने पर यात्री नाव के एक तरफ भाग गए, जिससे नाव एक तरफ झुक गई, जिससे कई यात्री नाव के नीचे फंस गए।

Related Articles

Back to top button