स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर जश्न के बीच बड़ा हादसा, स्की रिजॉर्ट के बार में धमाका; कम से कम 10 लोगों की मौत

क्रैंस मोंटाना: दुनिया भर में जहां नए साल का स्वागत जश्न के साथ किया जा रहा था, वहीं स्विट्जरलैंड में यह अवसर मातम में बदल गया। गुरुवार को यहां के मशहूर लक्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट शहर ‘क्रैंस मोंटाना’ में एक भीषण हादसा हुआ। यहां स्थित एक बार में हुए जोरदार धमाके के बाद कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड की वालिस पुलिस के प्रवक्ता गैटन लैथियन ने बताया कि यह घटना गुरुवार तड़के करीब 1:30 बजे हुई। धमाका ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ नामक बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। उस समय बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और नए साल का जश्न मना रहे थे, तभी अचानक हुए विस्फोट ने सब कुछ तबाह कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि “धमाका अज्ञात कारणों से हुआ है। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और 10 लोगों की मौत होने की भी खबर है।” स्विस मीडिया में सामने आई तस्वीरों में घटनास्थल वाली इमारत में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। मौके पर बड़ी संख्या में इमरजेंसी गाड़ियां, एंबुलेंस और पुलिस बल मौजूद है। प्रशासन द्वारा बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है और मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। धमाके की असली वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।



