चीन में बड़ा हादसा, बस ने छात्रों को मारी टक्कर, 11 की मौत समेत 13 घायल
बीजिंग: पूर्वी चीन में मंगलवार तड़के एक बस ने छात्रों के एक समूह और उनके अभिभावकों को टक्कर मार दी, जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. डोंगपिंग काउंटी पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि छात्र और अभिभावक सुबह साढ़े सात बजे से ठीक पहले पूर्वी प्रांत शांदोंग के ताईआन शहर में एक स्कूल के मुख्य द्वार पर खड़े थे.
उसने बताया कि छह अभिभावकों और पांच छात्रों की मौत हो गई और घायलों में से एक की हालत गंभीर है. अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है. विभाग ने बताया कि बस चालक पुलिस हिरासत में है और घटना की जांच जारी है. उसने बताया कि हादसे में शामिल बस को छात्रों को लाने-ले जाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था. विभाग ने यह नहीं बताया कि बस संचालन के लिए जिम्मेदार कौन है. कई स्कूल ऐसी सेवाओं का ठेका निजी कंपनियों या व्यक्तियों को दे देते हैं.