पाकिस्तान में बड़ा हादसा: ट्रेन में लगी भीषण आग, 7 यात्रियों की जलकर दर्दनाक मौत
कराची: पाकिस्तान (Pakistan) भीषण हादसा हो गया। यहां एक ट्रेन में आग लगने से कई यात्री जलकर मर गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर बचाव दल पहुंच लोगों क जानकारी के अनुसार सिंध प्रांत (Sindh province) में एक एक्सप्रेस यात्री ट्रेन (express passenger train) के एक डिब्बे में आग लग जाने से तीन बच्चों एवं एक महिला समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दे कि पहले से ही पाकिस्तान की हालत खराब है। यहां खाने के लाले पड़े हैं। ऐसे में ट्रेन हादसे से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।
अधिकारी ने बताया कि बीती रात कराची से लाहौर जा रही कराची-एक्सप्रेस (Karachi Express) के बिजनेस क्लास डिब्बे में आग लगी। रेलवे के प्रवक्ता मकसूद कुंडी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डिब्बे में आग कैसे लगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद उस डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया।
मकसूद कुंडी ने कहा कि इस घटना में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक महिला की भी जान चली गयी। रेल मंत्रालय ने इसकी उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है।”उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन को नजदीकी स्टेशन पर रोक दिया गया और अग्निशमन शमन विभाग को आपात कार्रवाई के लिए सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि देर रात एक बजकर करीब 50 मिनट पर दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 40 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।