साउथ कोरिया में बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान फिसला विमान, हादसे में 47 यात्रियों की मौत

सियोल: दक्षिण कोरिया में 181 लोगों को ले जा रहा विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 47 लोगों की मौत हो गई। विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से उतर गया जिससे ये बड़ा हादसा हो गया। न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 28 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जेजू एयर के विमान में 175 यात्री और 6 फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे, यह विमान बैंकॉक से वापस आ रहा था और लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के दक्षिणी भाग में है। स्थानीय मीडिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में विमान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
रनवे से फिसलकर बाड़ से टकराया विमान
योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया। यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी तटीय एयरपोर्ट पर हुई। साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का एक जेट विमान कजाकिस्तान के अक्तौ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 67 लोगों में से 47 की मौत हो गई।
घटना के वक्त विमान में थे कुल 181 लोग
न्यूज एजेंस योनहाप के अनुसार, जब यह घटना हुआ तब विमान में कुल 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं ने दो जीवित लोगों को बरामद कर लिया है और अन्य यात्रियों की तलाश जारी है। कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने सरकारी एजेंसियों को बचाव प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है।
किस वजह से हुआ हादसा
योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आई। इसके बाद प्लेन एयरपोर्ट की फेंस से टकराया और क्रैश हो गया। क्रैश साइट पर बचाव कार्य जारी है। ज्यादातर लोग प्लेन के पिछले हिस्से में थे, उन्हें वहां से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। प्लेन में थाईलैंड के 2 यात्रियों के अलावा ज्यादातर साउथ कोरियाई थे।