अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की में बड़ा हादसा, फसल में लगी आग बस्तियों में फैली, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

अंकाराः दक्षिण-पूर्वी तुर्की में फसल में लगी आग रात भर में बस्तियों में फैल गई जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। पड़ोसी देश यूनान में अधिकारियों ने जंगल की आग के कारण एथेंस के दक्षिण और दक्षिणी पेलोपोन्नीज़ क्षेत्र के कई गांवों को खाली करा दिया। तुर्की में आग दियारबाकिर और मार्डिन प्रांतों के बीच के इलाके में लगी।

दियारबाकिर के गवर्नर अली इहसन सू ने बताया कि हवा के झोंकों से यह आग तेजी से कोकसालन, याजसीसेगी और बागासिक गांवों तक पहुंच गई लेकिन शुक्रवार सुबह आग पर काबू पा लिया गया।

स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि 11 लोग मारे गए हैंऔर लगभग 80 अन्य को उपचार की आवश्यकता है, जिनमें से छह की हालत गंभीर है।

Related Articles

Back to top button