उत्तराखंड

उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, 12 की मौत, चार घायल

चमोली: चमोली के किमाणा घाटी में शुक्रवार को निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर यात्रियों से भरा वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन घायलों को उर्गम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान दो यात्री सुरक्षित बच गए। घायलों का कहना है कि जहां दुर्घटना हुई वहां सड़क खराब है। अचानक एक खच्चर के सामने आने से वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया। डीएम हिमांशु खुराना, एसपी प्रमेंद्र डोबाल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे पर दुख जताया है।

जोशीमठ पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को जोशीमठ से 17 यात्रियों को लेकर जा रहा टाटा सूमो वाहन यूके07, 6453 अपराह्न 315 बजे पल्ला गांव से एक किमी पहले डांग गदेरे में खाई में गिर गया। पुलिस के मुताबिक, मौके पर जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

मरने वाले किमाणा, कलगोठ, डुमक, सुभाई और पल्ला गांव के रहने वाले थे। जबकि, अजीत यादव (30) पुत्र भारत सिंह निवासी फूलपुर, इलाहाबाद और रोहित प्रजापति (22) पुत्र जगदीश सिंह निवासी हापुड़ यूपी के हाथ और पैर में चोट आई है। यह दोनों एक मोबाइल कंपनी का टावर लगाने किमाणा जा रहे थे।

13 साल से निर्माणाधीन सड़क पर हुआ हादसा उर्गम-पल्ला जखोला मार्ग 2009 से निर्माणाधीन है। रोड पर अब तक केवल कटिंग हुई है। न वहां पैराफीट बने हैं, न ही कोलतार किया गया है। निर्माणाधीन होने से यह सड़क अभी तक परिवहन विभाग से भी पास नहीं है। लेकिन यातायात की सुविधा नहीं होने के कारण लोग खतरा उठाकर इस मार्ग पर आवाजाही कर रहे हैं।

दो घंटे बाद पहुंचीं टीमें दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। लेकिन दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण हादसे के दो घंटे बाद 515 पर टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू शुरू होने के लगभग 20 मिनट बाद अंधेरा हो गया, जिसके बाद सर्च लाइट की मदद से शवों को खाई से निकाला गया।

दुर्घटना में घायल तीन युवाओं का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उर्गम में चल रहा है। उर्गम के चिकित्सक डॉ. नरेन्द्र कंडारी ने बताया कि तीनों की हालत खतरे से बाहर है। डॉ. कंडारी ने बताया कि शुक्रवार देर सांय लगभग 4 बजे के बाद ग्रामीणों द्वारा तीन घायलों को उर्गम चिकित्सालय लाया गया।

उन्होंने बताया कि कलगोठ निवासी महावीर सिंह उम्र 34 पुत्र शेर सिंह की कमर व पेर में चोट आयी है वहीं अजीत यादव उम्र 30 पुत्र भारत सिंह निवासी फूलपुर इलाहबाद और रोहित प्रजापति उम्र 22 पुत्र जगदीश सिंह निवासी हापुड़ यूपी के पांव और हाथ में चोटें हैं। इसमें फैक्चर हो सकता है। घायल अजीत यादव ने बताया कि वे जोशीमठ के रोपवे तिराहे से इस वाहन में बैठे थे और जीओ टावर किमाणा की ओर जा रहे थे।

घटना जहां पर हुई वहां पर सड़क काफी खराब है व हल्की चढ़ाई भी है बताया कि वाहन अपनी ठीक गति से चल रहा था कि अचानक आगे एक खच्चर आ गया व चालक ने इमरजेंसी ब्रैक मारा और वह गाड़ी नहीं संभाल पाया, ब्रैक मारते ही गाड़ी पीछे पिसलने लगी व कुछ ही सैकिंड में खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि जैसे ही गाड़ी पीछे फिसलने लगी उन्होंने तुरंत दरवाजा खोलकर कूद मार दी।

Related Articles

Back to top button