स्पोर्ट्स

पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ मैदान पर बड़ा हादसा, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा अस्पताल

श्रीलंका ; श्रीलंका में खेले जा रहे लंका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मैच के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान चोटिल हो गए। गेंद जाकर उनके सिर पर लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। दो दिन पहले ही 21 वर्षीय पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस चोटिल हो गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

RBI कैसे तय करती है Repo Rate, हम पर क्या होता है इसका असर गॉल ग्लैडिएटर्स और कैंडी फाल्कंस के बीच लंका प्रीमियर लीग में खेले गए मैच के दौरान एक बड़ा हादसा देखने को मिला। कैंडी फाल्कंस की पारी के 16वें ओवर के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान प्रदीप की गेंद जाकर सीधे उनके सिर पर लग गई। गेंद से घायल होने के बाद आजम खान को स्ट्रेचर पर लेटाकर अस्पताल ले जाया गया। आजम खान के चोटिल होने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।

हारिस भी हो चुके हैं चोटिल वहीं इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 गेंदों पर 28 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले हारिस के सिर पर भी चोट लगी थी। पिछले दो दिनों के भीतर पाकिस्तान के दो विकेटकीपर मैदान पर चोटिल हुए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह हेल्मेट नहीं पहनना भी माना जा सकता है। बता दें कि भारत में लंका प्रीमियर लीग को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोमी लिव एप पर देखी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button