अलीगढ़उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

कानपुर से दिल्ली जा रही बस पलटी, तीन की मौत, कई घायल

कानपुर से दिल्ली जा रही बस पलटी, तीन की मौत, कई घायल

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर कानपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई जिसमें तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जनभर यात्री हुए घायल हो गए हैं। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों को सीएचसी टप्पल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए है। कानपुर से कल्पना ट्रेवल्स की प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में लगभग 40 से 45 यात्री थे।

यह भी पढ़े:—  कुलगाम एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए, सर्च ऑपरेशान जारी 


शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव देवाका के निकट बस का पिछला टायर अचानक तेज आवाज के साथ  फट गया।

बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ने के साथ पलट गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है और दर्जन भर से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल, सीएचसी टप्पल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है।

घायलों में अजय शर्मा पुत्र सतीश चंद शर्मा (50) निवासी फरीदाबाद, अमित यादव पुत्र धर्मेंद्र यादव (26) निवासी दिल्ली, अयूब खान पुत्र नसीम खान उम्र (23) निवासी रायबरेली, अखिता पुत्री राजेश उम्र (23) निवासी कानपुर, कृष्णा पुत्र राजेंद्र सिंह (18) निवासी शारदा नगर कानपुर, राधेश्याम पुत्र रामप्रसाद (37) निवासी कानपुर, अजमल अंसारी पुत्र मुस्ताक अली (26) निवासी रायबरेली, आशु सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह (28) इंदिरा नगर कानपुर, रितिका पुत्री कृष्ण गोपाल मिश्रा (19) निवासी कानपुर, आतिन श्रीवास्तव पुत्र विजय श्रीवास्तव (22) निवासी कानपुर, दिव्या पुत्री संजीव मित्तल (21) निवासी कानपुर शामिल हैं। 

यह भी देखें:— मासूम से दुष्कर्म की वारदात , पड़ोस के युवक पर दुष्कर्म का आरोप

मौके पर एडीजी जोन आगरा, आईजी रेंज अलीगढ़, एसएसपी अलीगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी खैर, थाना प्रभारी खैर, थाना प्रभारी टप्पल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button