पंजाब

बड़ा हादसा: आग की लपटों में धू-धू कर जली कार! मंज़र देख सहमे लोग

जालंधर : परागपुर पुलिस चौकी के बाहर नेशनल हाईवे पर वीरवार को रात 8 बजे चलती कार में अचानक भयंकर आग लग गई। इस संबंधी सूचना मिलते ही परागपुर चौकी के ए.एस.आई. गुरदयाल हीरा तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कार में न्यू मॉडल हाउस निवासी 21 वर्षीय सुरेश अरोड़ा पुत्र राकेश कुमार अरोड़ा व 70 साल की उसकी नानी प्रेम रानी सवार थी।

सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह अपनी नानी के साथ पी.बी.08 एफ.सी.2357 नंबर वाली सन्नी मारका (2013 मॉडल) कार में लुधियाना से जालंधर अपने घर जा रहा था। परागपुर चौकी के नज़दीक पहुंचने पर जैसे ही उसने इंजन में धुआं निकलता हुआ देखा तो वह अपनी नानी प्रेम रानी को लेकर तुरंत कार से बाहर आ गया। उसके 2-3 मिनट बाद ही कार को भयंकर आग लग गई। आग लगने का कारण अचानक आई कोई खराबी बताया जा रहा है। ए.एस.आई. हीरा ने कहा कि हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि नानी-दोहता बाल-बाल बच गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर आकर कार को लगी हुई आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button