पंजाब

धार्मिक स्थल से माथा टेककर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस के साथ बड़ा हादसा

बलाचौर(कटारिया): श्री खुरालगढ़ साहिब में माथा टेक कर आ रहे तीर्थ यात्रियों की बस पलटने से 15 श्रद्धालु घायल हो गए। जिला जालंधर के गांव कराड़ी से करीब 45 श्रद्धालु सुबह 7 बजे श्री खुरालगढ़ साहिब में माथा टेकने पहुंचे, जिसमें महिलाएं, बच्चे व युवा शामिल थे।

जब शाम को वे वापस जालंधर लौट रहे थे तो टोरोवाल में मंदिर के पास बस पलट गई जिस कारण 15 तीर्थ यात्री घायल हो गए। गांव टोरोवाल के युवकों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पोजेवाल, कुक्कड़ माजरा, गढ़शंकर के अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। इनमें से 5 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हैं। बाकी श्रद्धालुओं को पास के धार्मिक स्थल पर ले जाकर इलाज किया गया।

Related Articles

Back to top button