टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

नूंह हिंसा मामले में पुलिस का बड़ी कार्रवाई, मोनू मानेसर के बाद अब कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

नई दिल्ली: नूंह हिंसा (Nuh violence) मामले में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। नूंह हिंसा की साजिश रचने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान (MLA Maman Khan) को गुरुवार देर रात को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि डीएसपी सतीश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि मामन खान को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने गुरुवार को ही हाईकोर्ट में बताया कि 31 जुलाई को नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दर्ज FIR में से एक में कांग्रेस विधायक मामन खान को भी आरोपी बनाया है। पुलिस के पास मामन खान के खिलाफ सबूत भी है।

कांग्रेस विधायक खान को सबूतों का मूल्यांकन करने के बाद आरोपी बनाया गया है। राज्य सरकार के वकील ने इस रहस्य का पर्दाफास उस समय किया जब गुरुवार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Haryana High Court) में खान की याचिका पर सुनवाई चल रही थी। मामन खान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से राहत की मांग की थी। सूत्रों की मानें तो नूंह के नगीना पुलिस स्टेशन (Nagina Police Station) में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में दर्ज एक एफआईआर में खान को आरोपी बनाया गया है। पुलिस जांच में पाया गया कि खान कथित तौर पर फोन पर मोहम्मद तौफीक नामक एक संदिग्ध के संपर्क में थे। हिंसा में कथित संलिप्तता के आरोप में तौफीक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि खान कहीं भी चले जाएं, यदि वे आरोपी हैं तो उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। इस बयान से एक दिन पहले नूंह हिंसा में मारे गए वीएचपी (VHP) कार्यकर्ता अभिषेक के परिजनों से मिलने सीएम उनके घर गए थे। परिजनों को उन्होंने भरोसा दिलाया था कि नूंह हिंसा के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले अनिल विज भी बयान दे चुके हैं कि 28, 29 और 30 जुलाई को मामन खान जिन जगहों पर गए थे, वहां हिंसा हुई थी। वहीं के बीजेपी के नेता मामन खान को नूंह हिंसा का मास्टरमाइंड बता रहे हैं।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मामन खान का मोनू मानेसर (Monu Manesar) को लेकर दिया गया विवादित बयान गले की फांस बन गया है। सदन में नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर उनकी बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावत (MLA Satya Prakash Jarawat) के साथ बहस चल रही थी। इस दौरान तब मामन खान ने मोनू मानेसर को प्याज की तरह फोड़ देने की बात कही थी। उनका यह बयान विधानसभा के रिकॉर्ड में है। नूंह हिंसा के बाद मामन खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब चूंकि बयान विधानसभा के रिकॉर्ड में है तो पुलिस इस मामले में भी मामन खान से पूछताछ कर सकती है।

Related Articles

Back to top button