![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/05/delhi-police-585x390-1.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गिरोह का एक शूटर अजय सिंगरोहा उर्फ गोली को मुठभेड़ में मारा गिराया है। हिमांशु भाऊ पुर्तगाल से गिरोह चलाता है।
यह मुठभेड़ शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 29 में स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने की। अधिकारियों ने यह भी कहा कि अजय उर्फ गोली, तिलक नगर में एक कार शोरूम में गोलीबारी की घटना में शामिल था। उन्होंने कहा कि गोली के एक सहयोगी को क्राइम ब्रांच ने कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।
दरअसल, अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसाईं और वह घायल हो गया। वहीं, उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।