बिहारराज्य

मोकामा शूटआउट में बड़ी कार्रवाई, सोनू और अनंत सिंह समर्थक रौशन गिरफ्तार

पटना : पटना से सटे मोकामा में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुए फायरिंग मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार मोकामा के नौरंगा गांव में बुधवार शाम पूर्व अनंत सिंह और गैंगस्टर सोनू-मोनू के बीच हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में अनंत सिंह गुट से रौशन नाम का एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए गैंगस्टर सोनू समेत 2 लोगों को अरेस्ट किया है. ग्रामीण एसपी पटना ने गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. बताया जा रहा है कि पटना के मोकामा में हुई 60-70 राउंड फायरिंग के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया था. ऐसे में पटना पुलिस इस मामले को लेकर तेजी से जांच में जुट गयी है. वहीं इस मामले में अब एक्शन का दौर तेजी से शुरू हो गया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि इलाके में शांति व्यवस्था बहाल है. पुलिस की टीम कैंप कर रही है. जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार पटना पुलिस सोनू और रौशन के अलावा इस मामले में अन्य लोगों को भी पकड़ने में जुटी है. बताया जा रहा है कि पटना पुलिस जल्द ही सोनू के भाई मोनू समेत अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है. वहीं पटना पुलिस की इस कार्रवाई से मोकामा टाल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बता दें, मोकामा में बुधवार देर शाम हुए फायरिंग के बाद कल गुरुवार को अनंत सिंह और सोनू दोनों ने अपने घर में मीडिया वालों से बात कर खुलकर एक दूसरे के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी. यहां तक की अनंत सिंह और सोनू ने एक दूसरे को देख लेने की चुनौती भी दी थी. अनंत सिंह और सोनू ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

बिहार के मोकामा में बुधवार को अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 70 से 80 राउंड गोलियां चलीं थीं, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बचे थे. वारदात के दौरान अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली लग गई थी. इस मामले में पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू मोनू को नामजद करते हुए कुल तीन FIR दर्ज की थीं.

जलालपुर नौरंगा गांव में फायरिंग की घटना से थाने की दूरी महज 500 मीटर है. पटना जिला के अंदर आने वाला पंचमहला थाना घटनास्थल के बिल्कुल करीब है. वहीं, डुमरा पंचायत के हेमजा गांव में जो फायरिंग की घटना हुई है, वहां से थाने की दूरी महज एक किलोमीटर है.

पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और कुख्यात सोनू–मोनू के बीच गैंगवार के मामले में अनंत सिंह पर केस दर्ज हुआ है, इससे अनंत सिंह की मुश्किलें भी बढ़ती दिख रही हैं. फायरिंग को लोग लेकर पंचमहाल थाने में तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं. ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग ने बताया था कि फायरिंग मामले में तीन केस दर्ज किए गए हैं.

एक ग्रामीण के आवेदन पर सोनू मोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जबकि सोनू मोनू की मां उर्मिला देवी के बयान पर पूर्व जनप्रतिनिधि अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ. तीसरी एफआईआर पुलिस की ओर से दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस के काम में बाधा खड़ी करने और फायरिंग से जुड़ा मामला है.

Related Articles

Back to top button