गोरखपुर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई,नशीली दवाओं के साथ तस्कर गिरफ्तार
गोरखपुर : गोरखपुर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार करने वाले एक आरोपी को शुक्रवार को पीपीगंज के भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से नशीली दवाएं व 2700 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए हैं। आरोपी आमिर मूलरुप से महराजगंज के सुकरौली गांव का रहने वाला है। गोरखपुर से खरीदी थी प्रतिबंधित दवाएं पुलिस के मुताबिक, आमिर खान ने प्रतिबंधित दवाएं गोरखपुर से ही खरीदी थी। सोनौली के रास्ते नेपाल ले जाकर इन दवाओं को बेचता था। आरोपी ने बताया कि नौतनवां में कपड़े की दुकान चलाने वाले लकी ने उसे दवा लेने गोरखपुर भेजा था। उसके फोन करने पर पीपीगंज के एक युवक ने उसे दवा दी थी।
पहले भी जा चुका है जेल आरोपी आमिर प्रतिबंधित दवा बेचने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। अभी हाल ही में वह महराजगंज जेल से छुटा था। Gorakhpur DPRO की तीसरी शादी पर पहली पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप,सीएम योगी से की कड़ी कार्रवाई की मांग अन्य की हो रही तलाश एसटीएफ व पुलिस की कई टीमें इस नेटवर्क में लगे अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं। जल्द ही कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।