नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) से आ आरही बड़ी खबर के अनुसार, यहां दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के चार सदस्यों को दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से गिरफ्तार किया है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने PFI पर प्रतिबंध लगाने के बाद पहली गिरफ्तारियां की हैं। घटना पर दिल्ली पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार को PFI के खिलाफ शाहीन बाग थाने में UAPA के तहत एक मामला भी दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को 5 साल के लिए बैन कर दिया है। पहले इस संगठन पर दिसंबर तक बैन लगाने की तैयारी थी। वहीं PFI के अलावा 8 और संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय ने इन संगठनों को बैन करने का बाकायदा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था।
इसके साथ ही PFI के अलावा रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI),ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वुमंस फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन, रिहैब फाउंडेशन, जैसे सहयोगी संगठनों पर भी अब बैन लगा दिया गया है।