राज्य

डीएम विनय शंकर पाण्डेय के निर्देश पर अवैध खनन एवं भंडारण पर बड़ी कार्यवाही, 03 स्टोन क्रेशर सीज

हरिद्वार : जनपद में अवैध खनन को लेकर प्रशासन और खनन विभागों की कार्यवाही बड़ी सख्ती में बदल चुकी हैI आज दिनांक 18 दिसंबर 2021 को जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय हरिद्वार द्वारा जनपद के तहसील हरिद्वार अंतर्गत कटारपुर ओर विशनपुर क्षेत्रो के अतिरिक्त तहसील भगवानपुर एवम लक्सर से लगातार आ रही अवैध खनन/ भंडारण की शिकायतों के क्रम में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। गत दिवसों में क्षेत्र से अवैध खनन की शिकायतें प्रशासन को मिलने के कारण तहसील हरिद्वार नायब तहसीलदार एवम भूवैज्ञानिक/ खनन अधिकारी द्वारा तहसील के विशनपुर क्षेत्रो में क्रेशरों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान 03 क्रेशरो क्रमसः शिवशक्ति, गोमुख, एवम स्टोन को अवैध खनन/ भंडारण करने एवम अनिमियता पाए जाने पर अग्रिम आदेशो तक सीज कर दिया गया है, साथ ही विशनपुर कुंडी के पंजाब स्क्रीनिंग प्लांट को भी अग्रिम आदेशो तक सीज कर दिया गया है, उक्त क्रेशरों पर लगभग 50 लाख तक जुर्माने की अर्थ दंड बसूली की संस्तुति भी की गई। इसके साथ ही जनपद के तहसील भगवान पुर में अवैध खनन में लिप्त कुबेर कुटिया एवम लक्ष्मी स्टोन करेस्रो में अवैध खनन के संदर्भ में लगभग 50 लाख रुपये के जुर्माने की कार्यवाही कर जिलाधिकारी को आख्या प्रेषित की गई. लक्सर तहसील के हाइवे कर्सर में भी प्रसासन द्वारा कार्यवाही कर अर्थदंड आरोपित किया।

जनपद में लगातार अवैध खनन/ परिवहन की शिकायतों पर प्रशासन के सख्त रवैए से एक ओर खनन माफिया सख्ते में है वही अवैध खनन के कारोबारियों में हड़कप मचा हुआ है। जनपद में अवैध खनन/ परिबहन/ भंडारण को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा समस्त राजस्व/खनन एवम वन] पुलिस सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए है। जिला खान अधिकारी रवि नेगी का कहना है कि अवैध खनन/ भंडारण में लिप्त किसी भी खननकर्ता को नही बक्शा जायगा। इससे पूर्व भी क्रेशरों को सीज किया गया था] ओर कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button