मध्य प्रदेशराज्य

तराई अंचल में मदिरा का अवैध व्यवसाय करने वालों पर हुई बड़ी कार्यवाही

रीवा : आबकारी विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा तराई अंचल में मदिरा का अवैध व्यवसाय करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की गई। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि पुलिस तथा आबकारी विभाग ने देर रात ग्राम पटेहरा, थाना अतरैला में छापा मारकर 60 लीटर हाथ भट्ठी से बनी अवैध मदिरा जब्त की। संयुक्त दल ने छोटेलाल गुप्ता के घर में छापा मारकर चार ट्रकों में अवैध रूप से भंडारित हाथ भट्ठी की मदिरा जब्त की। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज करगिरफ्तारी की कार्यवाही की गई।

कलेक्टर ने बताया कि पुलिस तथा आबकारी के दल ने ग्राम चौखण्डी में सविता पासी के रिहायशी मकान से पांच लीटर कच्ची मदिरा तथा पुष्पा पासी के मकान से 5 लीटर हाथ भट्ठी की मदिरा जब्त की। ग्राम गाढ़ा 138 में नीता मांझी के मकान से अवैध रूप से भण्डारित चार सौ किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। इनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी लोकेश ठाकुर, उप निरीक्षक आशीष शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, मनोज वेलवंशी तथा सबनम बेगम एवं पुलिस बल शामिल रहा।

Related Articles

Back to top button