टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कन्हैयालाल हत्याकांड: CM गहलोत का बड़ा आरोप, बोले- हत्यारों को छुड़ाने के लिए BJP नेताओं ने किए थे फोन

नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने BJP पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि, जब कन्हैया लाल के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था, तो उसे छुड़ाने के लिए अनेक BJP नेताओं ने उन्हें फ़ोन किए थे। दरअसल, उनके अनुसार BJP के नेता उसे छुड़ाना चाहते थे। यह भी बाद में खुलासा हुआ कि आरोपी BJP के सक्रिय सदस्य है।

दरअसल CM गहलोत ने यह बड़ी बात बात कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज़ को पकड़ने के मामले में कही है। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने हत्यारों के BJP कार्यकर्ता होने को लेकर उदयपुर में पोस्टर भी लगाए हैं। साथ ही कांग्रेस अब BJP पर इस मामले में लगातार हमलावर बनी हुई है।

दरअसल, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस बाबत कहा था कि उदयपुर में हुई वीभत्स घटना के संबंध में एक मीडिया ग्रुप ने एक बेहद ही सनसनीखेज खुलासा किया है। इस खुलासे के अनुसार उदयपुर में कन्हैयालाल की जघन्य हत्या का मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी के साथ BJP के 2 नेताओं (इरशाद चैनवाला और मोहम्मद ताहिर) के संबंधों की तस्वीरें अब जगजाहिर हैं।

इतना ही नहीं इसी खुलासे में यह बात भी सामने आई है कि मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी राजस्थान BJP के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के कार्यक्रमों में अक्सर भाग लेता दिखाई देता था।

गौरतलब है कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के सभी सात आरोपियों को आज जयपुर में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। पता हो कि उदयपुर में बीते 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हालांकि आरोपी पुलिस के हत्थे भी चढ़ गए थे।

Related Articles

Back to top button