देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मानसून सत्र के पांचवे दिन सदन में महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इन घोषणाओं में प्रमुख है राज्य में प्रत्येक विधानसभा सदस्य को दी जाने वाली विधायक निधि में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए की गई एक करोड़ रुपये की कटौती को निर्गत करना। इसी प्रकार गवर्नमेण्ट डिग्री कॉलेजों के छात्रों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। इससे लगभग 1 लाख छात्र -छात्राएं लाभान्वित होंगे। इसका कुल व्यय भार 100 करोड़ रुपये है। राज्य स्थित कैण्ट बोर्ड में निवास करने वाले भूतपूर्व सैनिकों का भवनकर माफ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों के विकास, पलायन की रोकथाम एवं स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु भू-विधियों का अध्ययन कर आवश्यक सुझाव देने हेतु पूर्व मुख्य सचिव / अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राजस्व परिषद सुभाष कुमार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर एवं इंस्पेक्टर को कोविड-19 में उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों एवं सेवाओं हेतु 10,000 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
पटवारी / लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार को कोविड-19 में उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों एवं सेवाओं हेतु 10,000 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी को कोविड में उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों एवं सेवाओं के लिये 10,000 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रदेश के सभी विद्यालयों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों सहित सभी शासकीय विद्यालयों में 1 से 14 सितम्बर 2021 तक प्रवेश पखवाड़ा एवं 15 सितम्बर को नवप्रवेशित बच्चों के लिए स्वागोत्सव मनाया जाएगा।