अन्तर्राष्ट्रीय

एलन मस्क का बड़ा ऐलान- जल्द ही देंगे ट्विटर CEO के पद से इस्तीफा, खुद ही किया कंफर्म

नई दिल्ली. ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने कंपनी के CEO पद से जल्द से जल्द इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने बाकायदा अपने ट्वीट के माध्यम से भी दे दी है। लेकिन उनकी एक शर्त भी है, दरअसल उनका कहना था कि, जैसे ही उन्हें इस पद के लिए कोई मूर्ख व्यक्ति मिल जाता है तो वे तुरंत ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

जानकारी दें कि, उन्होंने बीते 19 दिसंबर को ट्विटर यूजर्स से पूछा था कि क्या उन्हें अपने पद पर बने रहना चाहिए या उसे छोड़ देना चाहिए? इस अनोखे पोल में 57.5% यूजर्स ने ‘हां’ में और 42.5% ने ‘ना’ में जवाब दिया था। मस्क ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘ मैं ‘पोल’ के परिणाम का पालन करूंगा।”वहीँ एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पोल को कराने से पहले मस्क सक्रिय रूप से ट्वीटर में अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना चुके थे। बताया गया कि, इसके लिए उनके पद के दावेदार की भी तलाश कर रहे हैं। वहीं, इस पोल के बाद मस्क ने भी अपनी मंशा जाहिर की है। मस्क ने रविवार को एक ट्विटर पोल चलाया। रिजल्ट आने के बाद मस्क ने आज ट्विटर पर बताया कि वह जल्द ही अपनी पोस्ट से इस्तीफा देंगे।

वहीं इस पोल के जरिए 57.5% लोगों ने सहमति जताई कि मस्क को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं 42.5% लोगों ने असहमति जताई। यानी इलोग चाहते कि एलन फिलहाल ट्विटर की कमान अपने पास ही रखें। हालांकि बाद में एलन ने कहा कि, जैसे ही उन्हें इस पद के लिए कोई मूर्ख व्यक्ति मिल जाता है तो वे तुरंत ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

जानकारी दें कि, एलन मस्क (Elan Musk) के ट्विटर (Twitter) अधिग्रहण के बाद से ही, ट्विटर और एलन मस्क लगातार चर्चा का विषय बन गए हैं। खासकर मस्क अपनी नीतियों को लेकर कुछ ज्यादा ही टारगेट में हैं। वहीं कुछ दिनों पहले उन्होंने इस सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म से कई पत्रकारों के ट्विटर हैंडल निलंबित कर दिए थे। इस बड़े निलंबन में कई बड़े मीडिया हाउस जैसे CNN, वाशिंगटन पोस्ट और न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार भी शामिल थे। इसके साथ ही ट्विटर पर ट्विटर की लाइव ऑडियो सेवा, ट्विटर स्पेस को भी बंद किया गया था। इस फीचर को इसी साल पेश किया गया था।

Related Articles

Back to top button