मध्य प्रदेशराजनीति

MP कांग्रेस का बड़ा ऐलान- चुनाव जीते तो लागू करेंगे पुरानी पेंशन योजना

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनावी हलचल की आहट अभी से सुनाई देने लगी है आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों ही पार्टियों ने रणनीति पर काम करना चालू कर दिया है. इस बीच मध्य प्रदेश के लाखों शासकीय कर्मचारियों को खुश करने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीटर पर अपने टि्वटर हैंडल से बड़े वादे की घोषणा कर दी है. जिसने मध्य प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है.

कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद करके सरकारी कर्मचारियों से रिटायरमेंट के बाद जीवन-यापन का हक छीन लिया. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे और कर्मचारियों को सम्मान का जीवन देंगे.

ट्विटर पर कमलनाथ का वीडियो वायरल होते ही मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे हैं. क्योंकि सूत्र बताते हैं कि मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के अंदर कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है अगर अब शीघ्र ही मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने देश और कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो बीजेपी को मध्य प्रदेश के अंदर विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

खामियाजा इस प्रकार का भी हो सकता है कि सत्ता में वापसी मुश्किल हो जाए इसी के चलते अब राजनीतिक गलियारों के अंदर सरगर्मी है अब देखने वाली बात होगी कांग्रेस के बड़े मास्टर स्ट्रोक का जवाब बीजेपी किस प्रकार से देती है. क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है सत्ता में वापसी करते ही पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करेंगे.

वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस चुनौती का सामना किस प्रकार से करते हैं यह देखने वाली बात होगी .क्योंकि मध्य प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बताते हैं कि जब-जब कर्मचारियों ने सत्ता परिवर्तन का मन बनाया है तब तक पार्टियों को नुकसान हुआ है. वहीं इसी बीच सरकारी कर्मचारियों के विभिन्न संगठन चुप्पी साधे हुए हैं और देखना होगा कि वह किस प्रकार से इस वादे पर प्रतिक्रिया देते हैं.

Related Articles

Back to top button