व्यापार

अडानी इंटरप्राइजेस को बड़ा झटका, अमेरिकी शेयर बाजार ने डाउ जोंस इंडेक्स से हटाने का लिया फैसला

न्यूयॉर्क : अमेरिका शेयर बाजार ने गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी को झटका दिया है। एसएंडपी डाउ जॉन्स इंडिक्स के एक नोट के अनुसार, अड़ानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेस को 7 फरवरी, 2023 को बाजार ओपन होने से डाउ जॉन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा। नोट में कहा गया है कि अडानी इंटरप्राइजेज को स्टॉक में हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों का विश्लेषण करने करने के बाद इंडेक्स से हटाया जाएगा। अडानी इंटरप्राइजेज के साथ हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद से सुर्खियों में है, जिसमें टैक्स हेवन का दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है और सात लिस्टिड कंपनियों के लोन और वैल्यूएशन के बारे में चिंता व्यक्त की गई है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी इंटरप्राइजेज का एफपीओ जो आखिरी दिन फुली सब्सक्राइब हुआ, लेकिन शेयर बाजार में कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट को देखते हुए 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस ले लिया. उसके बाद गौतम अडानी ने कहा था कि शेयर की कीमत में भारी गिरावट के बाद इस इश्यू को आगे बढ़ाना “नैतिक रूप से सही” नहीं होगा, लेकिन मजबूत कैश फ्लो और सुरक्षित संपत्ति के साथ बैलेंस शीट बहुत हेल्दी बनी हुई है. उन्होंने आगे कहा थास कि एफपीओ को रद्द किए जाने का मौजूदा और भविष्य की योजनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button