राजनीतिराज्य

कर्नाटक चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व CM शेट्टार पहुंचे कांग्रेस दफ्तर, ज्वाइन करेंगे पार्टी!

बेंगलुरु : पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार सोमवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के ऑफिस पहुंच गए. बताया जा रहा है कि वह पार्टी जॉइन कर सकते हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता सुरजेवाला, सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु में शेट्टार से मुलाकात की थी।

शेट्टार रविवार को एक विशेष हेलीकॉप्टर में हुबली से बेंगलुरु गए थे और कांग्रेस महासचिव (कर्नाटक प्रभारी) रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार, पूर्व मंत्री एमबी पाटिल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा के साथ चर्चा हुई थी. हालांकि इससे एक दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और धर्मेंद्र प्रधान के साथ बातचीत की थी, लेकिन ये चर्चा विफल होने के बाद 6 बार के बीजेपी विधायक ने रविवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. प्रदेश में 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा उनकी उम्मीदवारी पर कोई फैसला नहीं किए जाने से शेट्टार नाराज थे. शेट्टार ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा का टिकट नहीं देकर अपमानित किया गया है।

शेट्टार ने कहा था- मैंने विधानसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है. मैंने सिरसी में मौजूद स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से मिलने का समय मांगा है और अपना इस्तीफा दे दिया है. भारी मन से मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं वह हूं जिसने इस पार्टी को बनाया और खड़ा किया है. लेकिन उन्होंने (पार्टी के कुछ नेताओं ने) मेरे लिए पार्टी से इस्तीफा देने की स्थिति पैदा की।

उन्होंने कहा था कि पार्टी के नेता जगदीश शेट्टार को अभी तक नहीं समझ पाए हैं, जिस तरह से उन्होंने मुझे अपमानित किया, जिस तरह से पार्टी के नेताओं ने मुझे नजरअंदाज किया, उससे मैं परेशान हूं, जिससे मुझे लगा कि मुझे चुप नहीं बैठना चाहिए और मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए. लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ एक साजिश रची गई थी और कहा कि वह कभी भी एक सख्त स्वभाव के व्यक्ति नहीं थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें ऐसा बनने के लिए मजबूर किया.

बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में कहा कि कर्नाटक की जनता जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी को माफ नहीं करेगी. येदियुरप्पा ने कहा, ‘बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. यह सूर्य और चंद्रमा की उपस्थिति के समान ही सत्य है. हमने नए चेहरों को मौका दिया है, नए समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया है. पार्टी ने उन्हें जो कुछ दिया है, उसे कृतज्ञता के रूप में वापस करना चाहिए. चुनाव हारने वाले लक्ष्मण सावदी को हमने एमलएसी बनाया फिर डिप्टी सीएम बनाया. लक्ष्मण सावदी का फैसला निराशाजनक रहा है.

Related Articles

Back to top button