पंजाब

कांग्रेस और भाजपा को बड़ा झटका, पार्षद सहित कई नेता हुए आप में शामिल

अमृतसर: हलका वैस्ट में कांग्रेस और भाजपा को बड़ा झटका देते हुए पार्षद दविंदर पहलवान, कांग्रेस से सतिंदर सत्ता, कांग्रेस ओ.बी .सी विंग केनरेंद्र सागू के अलावा अन्य साथियों को अमृतसर वैस्ट से विधायक डा. जसबीर सिंह संधू ने अलग-अलग पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले पार्षद का स्वागत किया। जिन वार्ड से शामिल हुए हैं, उनमें पार्षद दविंदर पहलवान 74 पुरानी से, कांग्रेस वार्ड नंबर 73 से सतिंदर सत्ता और कांग्रेस वार्ड नंबर 2 से ओबीसी विंग के नरेंद्र सागू के अलावा मुख्य रूप से गुरलाल सिंह शम्मी, बलविंदर सिंह बल, प्रभा उप्पल, सतबीर सिंह, करणवीर सिंह सागू, बिक्त्रमजीत सिंह सागू, दविंदर सिंह संधू, गौतम अग्रवाल, अमरीक सिंह गिल को शामिल होने पर सम्मानित किया।

इस दौरान डा. जसबीर सिंह संधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले एक साल में पंजाब की जनता में बदलाव लाए हैं और आने वाले नगर निगम चुनाव में जनता ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है, जिसके पक्ष में फतवा दिया जाना है। उन्होंने कहा कि चाहे वह किसानी का वायदा हो या बिजली बिल माफी, माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की सरकार के नेतृत्व में ये सारे वायदे पूरे किए जा रहे हैं और पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में खड़ी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाले दिनों में सभी गारंटियों को पूरा करेगी। नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी भारी बढ़त के साथ जीतेगी। इस मौके पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button