स्पोर्ट्स

इंग्लैंड को बड़ा झटका, हैरी ब्रूक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर, ECB ने बताई यह वजह

नई दिल्ली : भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने से सिर्फ चार दिन पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक निजी कारणों की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक हैरी ब्रूक तुरंत घर वापस जा रहे हैं। इंग्लैंड ने कहा है कि आने वाले कुछ दिन में हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान होगा।

बयान में ये भी कहा गया है कि ब्रूक भारत वापस नहीं लौटेंगे। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक का ना होना बड़ा झटका है। ईसीबी ने कहा कि वह गुरुवार से हैदराबाद में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए ब्रूक की जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा करेगा। इस श्रृंखला से पहले अभ्यास शिविर के लिए ब्रूक टीम के साथ अबुधाबी पहुंचे थे। ईसीबी के बयान के अनुसार, ”हैरी ब्रूक व्यक्तिगत कारणों से तुंरत स्वदेश लौटने को तैयार है। वह श्रृंखला के लिए भारत नहीं लौटेंगे। ”

इसमें कहा गया, ”ब्रूक का परिवार इस दौरान निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। ईसीबी और परिवार मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे उनकी इस इच्छा का सम्मान करें और उनकी निजता में हस्तक्षेप करने से बचें।” इसके अनुसार, ”इंग्लैंड के चयनकर्ता आने वाले समय में दौरे के लिए उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की पुष्टि करेंगे। ” ब्रुक ने अपना टेस्ट पदार्पण 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। इंग्लैंड के लिए उनका आखिरी मैच जुलाई 2023 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। यॉर्कशर के इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 12 टेस्ट खेलकर चार शतक और सात अर्द्धशतक से 1181 रन बनाए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में 25 जनवरी से शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button