हरियाणा की सरकार को बड़ा झटका, 3 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन
रोहतक : हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया। ये सभी विधायक पहले बीजेपी (BJP) के साथ थे। वहीं आज इन तीनों विधायकों ने बीजेपी की प्रदेश सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। भाजपा की सरकार से अपना समर्थन वापस लेने वालों में दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर और पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन के नाम शामिल हैं।
बता दें कि भूपेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने पर प्रेस वार्ता कर रहे हैं। वहां बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद भी अपना समर्थन कांग्रेस को दे सकते हैं। हालांकि अभी तक वह प्रेस वार्ता में पहुंचे नहीं हैं। माना जा रहा है कि ये सभी ऐसे विधायक हैं जो मंत्रीमंडल में जगह ना मिलने की वजह से काफी दिनों से भाजपा से नाराज चल रहे थे। वहीं आखिरकार इन सभी निर्दलीय विधायकों ने आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया।