स्पोर्ट्स

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, BCCI और ICC ने ख़ारिज की PCB की वेन्यू में बदलाव की मांग

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के कुछ मैचों के वेन्यू में बदलाव करने की मांग की थी। लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दोनों ने पाकिस्तान (PCB) की इस मांग को ख़ारिज कर दिया है। इस बात से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।

मालूम हो कि, इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाने वाला है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी की मांग को लेकर मंगलवार को आईसीसी और बीसीसीआई के बीच बैठक हुई। इस बैठक में पीसीबी की मांग को खरिज कर दिया गया। इसके बाद आधिकारिक तौर पर पीसीबी को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें
PCB के संभावित अध्यक्ष जका अशरफ ने ठुकराया एशिया कप 2023 का ‘हाइब्रिड मॉडल’, क्या अब पाकिस्तान के बिना खेला जाएगा टूर्नामेंट?
दो मैचों के जगह बदलना चाहता था पाकिस्तान

पीसीबी ने चेन्नई और बेंगलुरु में खेले जाने वाले मैचों के वेन्यू में बदलाव करने की मांग की थी। बीसीसीआई के ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, पाकिस्तान को चेन्नई में अफगानिस्तान और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। लेकिन, पाकिस्तान ने यह दोनों जगहों पर मैच खेलने से इंकार किया और वेन्यू को बदलने की मांग की। वहीं, बीसीसीआई और आईसीसी का कहना है कि अभी बदलाव करने का कोई कारण दिखाई नहीं देता है।

अहमदाबाद में होगा भारत-पाक महामुकाबला

बीसीसीआई के ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाने वाला है। पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने अहमदाबाद में खेले जाने वाले भारत- पाकिस्तान मैच को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन उस अनुरोध पर भी विचार नहीं किया गया।

जल्द घोषित होगा शेड्यूल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल अभी तक घोषित नहीं हुआ है। लेकिन बीसीसीआई जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button