बड़ा नाव हादसाः 25 लोगों की मौत, 14 लापता; खराब मौसम बन रहा राहत और बचाव कार्य में बाधा

नई दिल्ली: नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी राज्य योबे (Yobe State) में एक दर्दनाक हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग अब भी लापता हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब दर्जनों यात्रियों को ले जा रही एक नाव नदी में पलट गई। अधिकारियों ने रविवार को इसकी पुष्टि की।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना शनिवार शाम करीब 8 बजे (स्थानीय समय) हुई। जानकारी के मुताबिक, एक बड़ी लकड़ी की नाव (कैनो) जिगावा राज्य के उत्तर-पश्चिमी इलाके के अदियानी गांव से रवाना हुई थी और योबे राज्य के गारबी इलाके की ओर जा रही थी। रास्ते में नाव अचानक पलट गई। उस समय नाव में कुल 52 यात्री सवार थे। योबे स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (YSEMA) के प्रमुख मोहम्मद गोजे ने बताया कि—“अब तक 13 यात्रियों को जिंदा बचा लिया गया है, 25 शव बरामद किए गए हैं और 14 लोगों की तलाश जारी है।”
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गोजे के मुताबिक, स्थानीय स्वयंसेवकों, सुरक्षा एजेंसियों और आसपास के कस्बों से आई आपातकालीन टीमें मिलकर लापता लोगों की खोज और बचाव अभियान चला रही हैं। गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक खराब मौसम बचाव कार्य में बाधा बन रहा है।
बाजार से लौट रहे थे लोग
जिगावा राज्य पुलिस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि नाव में सवार अधिकतर लोग बाजार से खरीद-बिक्री कर लौट रहे थे। जिगावा पुलिस के प्रवक्ता लावन आदम ने कहा—“यह बाजार का दिन था। हादसा नाव में पानी रिसने (लीकेज) की वजह से हुआ। अगर नाव का चालक जिंदा पाया जाता है, तो उसके खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा।” उन्होंने यह भी बताया कि रात में यात्रा पर रोक और जरूरत से ज्यादा सवारियां बैठाने पर पाबंदी जैसे सुरक्षा नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया था।
स्थानीय लोगों ने सुनाई आपबीती
अदियानी गांव के रहने वाले बाबागाना शेट्टीमा ने बताया कि मरने वालों में उनके गांव के लोग और गारबी (योबे) इलाके के निवासी दोनों शामिल हैं। उन्होंने कहा— “जब नाव देर तक नहीं पहुंची, तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने तलाश शुरू की। बाद में पता चला कि नाव रास्ते में ही पलट गई थी। गोताखोरों ने कई शव बरामद किए।”
नाइजीरिया में आम हैं ऐसे हादसे
नाइजीरिया में इस तरह के नाव हादसे अक्सर होते रहते हैं, क्योंकि नावों में सुरक्षा उपकरण नहीं होते, जरूरत से ज्यादा लोग बैठाए जाते हैं और नियमों की अनदेखी की जाती है। इससे पहले सितंबर में, नाइजीरिया के नाइजर राज्य में एक ओवरलोड नाव पेड़ के ठूंठ से टकराकर डूब गई थी जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई थी।



