स्पोर्ट्स
बिग बाउट मुक्केबाजी लीग : राइनोज ने ओडिशा को 4-3 से दी मात


52 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में लालडिन माविया बैकफुट पर थे। दो राउंड के बाद उज्बेकिस्तान के लातिपोव जीत की स्थिति में दिखाई दे रहे थे लेकिन नाकआउट पाने की चाह में लातिपोव ने वेस्ट के नीचे मुक्का लगाया और लालडिन को गिरा दिया। इसके बाद जजों ने रेफरियों के साथ विचार-विमर्श कर बिना देरी किए 28 साल के लातिपोव को अयोग्य करार दिया। इसने राइनोज की बढ़त को दोगुना कर दिया था क्योंकि पहले मैच में बिग बाउट लीग में डेब्यू कर रहीं पिलाओ बासुआतारी ने संध्या रानी को हराते हुए राइनोज का खाता खोला। इससे उनकी टीम को आगे निकलने और अंक तालिका में ऊपर जाने की उम्मीदें बंधने लगी। पिलाओ ने यह मुकाबला 4-1 से जीता।
ओडिशा वॉरियर्स ने प्रियंका चौधरी के स्थान पर वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली संध्या रानी को मौका देने का फैसला किया था। संध्या को रिंग में उतराने का ओडिशा को कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि पिलाओ ने उन्हें दोयम साबित किया। पिलाओ अभी अभी केरल के कन्नूर से 64 किग्रा वर्ग में सोना जीतकर लौटी हैं। इसके बाद वाले मैच में 69 किलोग्राम भारवर्ग में मनदीप जांगड़ा और जाखनगीर राखमोनोव रिंग में उतरे थे जहां मनदीप ने जीत हासिल की। ओडिशा की शिक्षा ने महिला 51 किलोग्राम भारवर्ग में मीनाक्षी को मात दे राइनोज की जीत के इंतजार को थोड़ा बढ़ा दिया। अगले मुकाबले में राइनोज की तरफ से फ्रांसिसको वेरोन रिंग में उतरे थे जिन्होंने ओडिशा के प्रमोद कुमार को मात दे राइनोज की जीत तय कर दी। हालांकि अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए राइनोज को दो अंकों की दरकार और थी।
