टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
बिग बाउट लीग : ओड़िशा एवं बैंगलुरू को पहली जीत की दरकार, एनई एवं गुजरात की दूसरी जीत पर निगाह


पंजाब पैंथर्स के खिलाफ ओड़िशा की ओर से जीत हासिल करने वाले दीपक और जैस्मिन अगले मुक़ाबले से बाहर थे। जैस्मिन ब्लॉक हो गईं जबकि दीपक की जगह उज्बेकिस्तानी खिलाड़ी पर भरोसा किया गया। गुजरात जायंट्स के खिलाफ भी उसकी ओर से 69 किलो में जांखोगिर राखामोनोव और कॉमनवेल्थ गेम्स के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट नमन तंवर ही जीत दर्ज कर पाये। वहीं बैंगलुरू ब्रॉलर्स के लिए राहत की बात यह है कि उसकी टीम पिछले मुक़ाबले में एनई राहिनोस से लड़कर हारी है।
57 किलो में ओड़िशा के गौरव सोलंकी और बैंगलुरू के गौरव बिधूड़ी के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है। कॉमनवेल्थ गेम्स के चैम्पियन गौरव सोलंकी जहां पिछले मुक़ाबले में मो. हसामुद्दीन के खिलाफ उलटफेर के शिकार हुए वहीं दो साल पहले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले गौरव बिधूड़ी भी मो. ईताश से हारते हारते बचे थे। इसी तरह खासकर 91 किलो वर्ग में कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट नमन तंवर और बैंगलुरू के रेयाल पुरी के बीच भी रोमांचक संघर्ष की उम्मीद है। दूसरे मुक़ाबले में एनई रोहिनोस की निखत ज़रीन को महिलाओं के 51 किलो में गुजरात जायंट्स की राजेश नरवाल कड़ी टक्कर देती नज़र आ सकती हैं वहीं 69 किलो में एनई के मंदीप जांगड़ा और गुजरात के दुर्योधन सिंह नेगी के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिल सकता है।