उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

BIG BREAKING: अमिताभ ठाकुर के घर विजीलेंस का छापा

amitabh-thakur-561ca107cbaa1_exlदस्तक टाइम्स/एजेंसी, लखनऊ :  मुलायम सिंह के ‌कथित धमकी वाले ऑडियो टेप के बाद लगातार विवादों में रहने वाले आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के घर विजीलेंस का छापा पड़ा है।
अमिताभ ठाकुर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे विजीलेंस विभाग की टीम ने उनके घर पर छापा मारा है। अभी यह टीम उनके घर पर ही है।

अपनी कार्रवाई के दौरान विजीलेंस की टीम ने अमिताभ ठाकुर को घर से बाहर कर दिया है। अमिताभ की पत्नी नूतन घर के अंदर हैं। मीडिया को भी उनके घर से दूर रखा गया है।

अपने घर पर पड़े छापे पर प्रतिक्रिया देते देते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आज ही सीजीएम कोर्ट में मुकदमा लगा था, इसलिए मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर मेरे घर पर रेड डलवाई।

मुझे और मेरी पत्नी को कोर्ट जाना था। यह सरकार के सोची समझी साजिश से भरी कार्रवाई है। सरकार नहीं चाहती कि हम कोर्ट पहुंचे।

विजिलेंस के महानिदेशक भानु प्रताप सिंह को सीएम का गुर्गा बताते हुए अमिताभ ठाकुर ने अपने घर पर हुई इस कार्रवाई की तीखी ‌निंदा की।

मालूम हो‌ कि अमिताभ ठाकुर पिछले कुछ समय से लगातार अलग-अलग वजहों से विवादों में चल रहे हैं। करीब दो माह पूर्व उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में एक टेप के आधार पर मुलायम सिंह के खिलाफ एफआईआर की तहरीर दी थी।

उनके अनुसार इस टेप में मुलायम सिंह की आवाज थी। हजरतगंज कोतवाली ने उनके एफआईआर नहीं लिखी थी। इसी आधार पर वे कोर्ट गए थे।

कोर्ट के आदेश के बाद मुलायम सिंह के खिलाफ एफआईआर लिखी गई थी। इस बीच अमिताभ ठाकुर पर रेप का भी आरोप लगा था।

 

Related Articles

Back to top button