Indian Railways में बड़ा बदलाव: तत्काल टिकट पर लागू हुआ नया नियम, रिजर्वेशन चार्ट पर भी बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे यात्रियों के लिए टिकट बुक करना और ज्यादा सुरक्षित और आसान हो गया है। अब बिना OTP के टिकट बुक नहीं होंगे और KYC न पूरी करने वाले अकाउंट को ब्लॉक किया जाएगा। इसके साथ ही रिजर्वेशन चार्ट में भी सुधार किया गया है, जिससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को अपनी सीट कंफर्म होने की स्थिति पहले ही पता चल सकेगी।
वेटिंग टिकट वालों के लिए बड़ी राहत
पहले वेटिंग टिकट वाले यात्री ट्रेन खुलने से केवल 4 घंटे पहले ही यह जान पाते थे कि उनकी सीट कंफर्म हुई है या नहीं। अब रेलवे ने इसे बढ़ाकर 10 घंटे पहले कर दिया है। इसका मतलब यह है कि यात्रियों को अब अपनी टिकट स्थिति जानने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और यात्रा की योजना पहले से बनाना आसान हो जाएगा।
रिजर्वेशन चार्ट का नया नियम
रेलवे ने तय किया है कि सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले शाम 8 बजे तक तैयार होगा। वहीं दोपहर 2 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का चार्ट कम से कम 10 घंटे पहले फाइनल होगा। यह बदलाव विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो वेटिंग टिकट पर यात्रा करते हैं।
तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव
फर्जी IRCTC खातों और टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी रोकने के लिए रेलवे ने OTP अनिवार्य कर दिया है। अब बिना OTP के तत्काल टिकट बुक नहीं किए जा सकेंगे। साथ ही बिना KYC वाले अकाउंट को ब्लॉक किया जाएगा, जिससे टिकट बुकिंग सुरक्षित और भरोसेमंद बनी रहे।



