छत्तीसगढ़राज्य

बड़ा फैसला, 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी सरकार

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल रहा बजट सत्र के कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। सीएम ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसलिए अब सरकार किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी। सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक पर अपने प्रस्ताव रखें। वहीं कवासी लखमा ने सदन में सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि किसान के बेटे हैं मुख्यमंत्री, इसलिए किसानों की आवाज सुनी।

इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि मड़वा में स्थापित पावर प्लांट देश का सबसे महंगा प्लांट है, जितनी जमीन जरूरत थी उससे तीन गुना ज्यादा जमीन ली गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि एक अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे होगा जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं उज्ज्वला योजना और शौचालय का भी सर्वे होगा विपक्ष के लोग सहमत है कि नही बताएं। शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक योजना का लाभ दिया जा रहा है। पहले जहां बीमा योजना के लिए 2 से 3 साल लग जाते थे। लेकिन अब संग्राहकों को बीमा योजना का लाभ 2 से 3 माह में मिल जाता है।

Related Articles

Back to top button