व्यापार

आयकर विभाग का बड़ा फैसला, अब 7 अक्टूबर तक करदाता दाखिल कर सकेंगे टैक्स ऑडिट रिपोर्ट

नई दिल्ली : आयकर विभाग की तरफ से टैक्स ऑडिट रिपोर्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। विभाग ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख को 7 दिन बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया। विभाग की तरफ से यह फैसला ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने में करदाताओं और अन्य हितधारकों को आ रही परेशानी की वजह से लिया गया है। ऐसे में करदाताओं सहित अन्य हितधारक 30 अक्टूबर तक टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा कर सकेंगे।

आपको बात दें कि आयकर अधिनियम के तहत, जिन करदाताओं को अपने खातों का चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा ऑडिट कराने की आवश्यकता होती है, उन्हें 30 सितंबर तक ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करनी होती है।

Related Articles

Back to top button