नई दिल्ली/मुंबई. जहां एक तरफ गुजरात (Guajrat) में आगामी दिसंबर को विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Elections) के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होने है। वहीं इस महत्वपूर्ण गुजरात चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र (Mahrashtra) की शिंदे सरकार (Shinde Goverment) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अब शिंदे सरकार ने गुजरात की सीमा से सटे महाराष्ट्र के जिलों, जहां पर गुजरात के लोग काम करते हैं, ऐसे गुजरात के मतदाताओं को एक दिन की छुट्टी देने की अनुमति दी गई है। वहीं शिंदे सरकार ने सभी प्राइवेट कंपनियों से भी स्पष्ट कहा है कि, अगर वह इस आदेश का पालन नहीं करेंगे तो उन पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही साथ ही कंपनियां ऐसे लोगों का वेतन भी नहीं काट सकती हैं।
इस बाबत महाराष्ट्र सरकार ने एक जीआर भी जारी किया है। इस जारी जीआर में यह साफ़ निर्देश है कि, पालघर, नासिक, नंदुरबार और धुले जैसे महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों में काम करने वाले गुजरात विधानसभा के मतदाताओं के लिए एक दिन की छुट्टी की अनुमति दी जाती है। सभी प्राइवेट कंपनियों को इसका पालन करने का निर्देश दिया गया है। यदि आदेश का उल्लंघन होता है तो कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि, गुजरात में दो चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव संपन्न होगा। इसके तहत पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को तो दूसरे चरण का मदतान 5 दिसंबर को होगा। वहीं आगामी आठ दिसंबर को रिजल्ट आएगा। पता हो कि, गुजरात के कुल 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होना है, जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर यहां मतदान होना है। इसमें पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होना है।