चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधायकों की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला किया है। नए निर्देश के अनुसार, पंजाब में विधायकों को अब सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी। इसके तहत विधायकों के पेंशन फार्मूले में बदलाव किया जाएगा। इनता ही नहीं पूर्व विधायकों को जो फैमिली भत्ते मिलते हैं उनमें भी कटौती की जाएगी।
भगवंत मान ने कहा कि बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। युवा डिग्रियां लिए घर पर बैठे हैं। जिन्होंने नौकरी मांगी, तो उन्हें लाठीचार्ज मिला। उनपर पानी फेंका नया। उन्हें नौकरियां नहीं मिलीं। ऐसे में हम इस समस्या को खत्म करने के लिए बड़े बड़े कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा, विधायक हाथ जोड़कर वोट मांगते हैं। लेकिन बहुत सारे विधायक तीन बार जीते, चार बार जीते, 6 बार जीते, लेकिन वे हार गए। उन्हें हर महीने लाखों रुपए की पेंशन मिलती है। किसी को 5 लाख, किसी को 4 लाख पेंशन मिल रही है। कुछ लोग ऐसे भी हैं, तो पहले सांसद रहे, फिर विधायक रहे, वे दोनों की पेंशन ले रहे हैं। ऐसे में पंजाब सरकार बड़ा फैसला करने जा रही है। उन्होंने कहा, चाहें कोई कितनी बार जीते, लेकिन अब से सिर्फ एक पेंशन मिलेगी। जो करोड़ों रुपए बचेंगे, उन्हें लोगों की भलाई के लिए खर्च किया जाएगा। इसी तरह से विधायकों की फैमिली के पेंशन में भी कटौती का फैसला किया जा रहा है।
बता दें, पंजाब में अभी तक व्यवस्था यह थी कि जितनी बार कोई विधायक बनता था, उतनी बार उसकी पेंशन पक्की हो जाती थी लेकिन अब कोई भी व्यक्ति कितनी बार भी विधायक बना हो लेकिन उसको पेंशन केवल एक बार विधायक बनने वाली ही मिलेगी।