चंडीगढ़ : राज्य में बढ़ रहे ओमिक्रोन व कोरोना केसों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पंजाब में नाइट कर्फ्यू की तारीख को 1 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह 5 बजे तक ही रहेगा। वहीं राज्य में जिम, रेस्टोरैंट, स्पा, बार आदि 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुलेंगे। सिनेमा घरों को भी 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोलने के आदेश दिए गए हैं।
शिक्षण संस्थान जैसे स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटियां आदि 1 फरवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिक्रयोग्य है कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना केसों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने 25 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया था, जिसे अब बढ़ाते हुए 1 फरवरी तक कर दिया गया है।