टॉप न्यूज़दिल्ली

जिस फ्रीज में आफताब ने रखे थे श्रद्धा के टुकड़े उसे लेकर हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए सनसनीखेज श्रद्धा हत्याकांड मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, कातिल आफताब ने छतरपुर से जो फ्रीज खरीदा था उसके लिए श्रद्धा के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया था। फ्रीज के बिल पर श्रद्धा का मोबाइल नंबर लिखा है। यानी जिस फ्रीज को श्रद्धा के टुकड़े रखने के मकसद से खरीदा उसके लिए श्रद्धा के ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया।

उधर, महरौली के जंगल में दिल्ली पुलिस को एक जबड़े का हिस्सा मिला है। पुलिस को शक है कि यह श्रद्धा का हो सकता है। दरअसल, पुलिस पुछताछ में आफताब ने यह कबूल किया है कि उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जंल से मिला जबड़ा श्रद्धा का हो सकता है और पुलिस यह जांच में जुटी हुई है कि क्या आफताब ने श्रद्धा के जबड़े और दांत भी तोड़ दिए थे। अब जबड़े के उस हिस्से को जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को जो दांत मिला है, उसके एक हिस्से का ट्रीटमेंट हुआ है।

वहीं इससे पहले खबर सामने आई थी कि श्रद्धा ने भी मुंबई में अपने दांतों का रूट कनाल ट्रीटमेंट कराया था। इसकी मेडिकल रिपोर्ट भी है। आशंका जताई जा रही है कि शव के टुकड़े करते समय आफताब ने दांतों और जबड़े को भी तोड़ा था जिससे श्रद्धा के शव की पहचान न की जा सके। वहीं जंगल से मिली हड्डिया श्रद्धा की है इसके लिए डीएनए टेस्ट के लिए उसके पिता और भाई के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने में 15 दिन लग सकते हैं।

Related Articles

Back to top button