मनोरंजनस्पोर्ट्स

बॉलीवुड अभिनेत्री का बड़ा खुलासा, कहा- राहुल द्रविड़ मेरी पहली मोहब्बत

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ द्रविड़ युग की शुरुआत की है। द्रविड़ अगले दो साल तक टीम के कोच रहेंगे। वह इससे पहले श्रीलंका दौरे पर टीम के कोच बने थे, लेकिन अब वह पूर्णकालिक रूप से टीम के कोच बने हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के नौ साल बाद भी द्रविड़ का फैन फॉलोइंग काफी है। न सिर्फ आम फैन्स बल्कि बॉलीवुड में भी कुछ हसीना उनकी दिवानी रही हैं। इसी लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने द्रविड़ को अपनी पहली मोहब्बत बताया है।

बातचीत में कहा कि वह अब रेगुलर क्रिकेट नहीं देखती, लेकिन कभी-कभी केवल द्रविड़ को देखने के लिए अपने भाई के साथ मैच देखती थीं। चड्ढा ने कहा कि जब द्रविड़ ने रिटायर ले लिया तब से उन्होंने क्रिकेट देखना ही बंद कर दिया था। चड्ढा ने कहा, ‘अपने बचपन के दिनों में मैं क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन नहीं थी। हां, मेरा भाई क्रिकेट खेला करता था। एक समय था जब मैं टीवी पर क्रिकेट मैच देखती थीं। मुझे राहुल द्रविड़ को खेलते देखना अच्छा लगता था। जब वह टीम से हटे, तब से मैंने क्रिकेट फॉलो करना छोड़ दिया। मेरी पहली मोहब्बत राहुल द्रविड़ हैं।’

द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने रवि शास्त्री ​का स्थान लिया है,​ जिनका कार्यकाल टूर्नामेंट के बाद खत्म हो गया था। टीम इंडिया के ‘मिस्टर वॉल’ के नाम से फेमस द्रविड़ भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 13288 और 10889 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button