एलन मस्क की मां का बड़ा खुलासा, बेटे के गैरेज में पड़ता है सोना; जानें पूरा मामला

मुंबई : टेस्ला के सीईओ (Tesla CEO) एलन मस्क की गिनती दुनिया के सबसे अमीर शख्स में की जाती है। जिनके पास रुपयों-पैसे से लेकर ऐशो आराम की हर सुविधा उपलध है। ऐसे में एलन मस्क (Elon Musk) की मां मेय मस्क (Maye Musk) का एक स्टेटमेंट इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। जिसमें उन्होंने गैरेज में सोने की बात कही है।
समाचार एजेंसी ANi के रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क की मां मेय मस्क ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि जब वह टेक्सास में अपने बेटे से मिलने जाती हैं। तो वो उस दौरान गैरेज में सोती हैं। अरबपति बेटे की मां द्वारा किये गए इस खुलासे के बाद लोग हैरान हैं और सबके मन में तरह-तरह के सवाल भी उठ रहे हैं कि जिसके पास दुनिया की सारी सुख सुविधाएं हैं। उसकी मां को बेटे से मिलने के लिए भला गैरेज में क्यों सोना पड़ता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क की मां मेय मस्क ने बताया कि रॉकेट साइट के आसपास आपका कोई भी आलीशान घर नहीं हो सकता है। बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने बताया था कि उन्होंने अपने रियल एस्टेट संपत्तियों को बेचना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्होंने यह कहा था कि वह अपना जीवन ‘मंगल और पृथ्वी के लिए’ समर्पित करने के साथ ही सभी भौतिक संपत्तियों को छोड़ देंगे।