खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट, 7.41% से घटकर 6.77 फीसदी पर आई
नई दिल्ली : थोक के बाद अब खुदरा महंगाई दर (retail inflation) भी अक्टूबर महीने (October month) में घटकर तीन महीने के निचले स्तर 6.77 फीसदी (Three month low of 6.77 per cent) पर आ गई है। सितंबर महीने में यह 7.41 फीसदी रही थी। एक साल पहले अक्टूबर, 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.48 फीसदी रही थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों में बताया गया है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित देश में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 6.77 फीसदी रही है। पिछले महीने सितंबर में यह 7.41 फीसदी रही थी, जबकि अगस्त में यह 7 फीसदी के स्तर पर थी। हालांकि, खुदरा महंगाई दर अभी भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के संतोषजनक दायरे की उच्च सीमा 6 फीसदी से ऊपर बनी हुई है।
एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 7.01 फीसदी रही, जो सितंबर महीने में 8.6 फीसदी थी। सीपीआई पर आधारित खुदरा महंगाई दर इस साल जनवरी से ही छह फीसदी की संतोषजनक सीमा से ऊपर बनी हुई है। सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा महंगाई दर दो फीसदी घट-बढ़ के साथ 4 फीसदी के दायरे में रखने की जिम्मेदारी दी है।
थोक महंगाई दर के आंकड़े भी आज ही जारी किए गए। इसके मुताबिक खाद्य, ईंधन और विनिर्मित उत्पादों के दाम कम होने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित थोक महंगाई दर अक्टूबर महीने में घटकर 19 महीने के निचले स्तर 8.39 फीसदी पर आ गई है।